जमुई जिले के सभी प्रखंडों में INDIA गठबंधन की समन्वय समिति का गठन - City Channel

Breaking

Sunday, May 18, 2025

जमुई जिले के सभी प्रखंडों में INDIA गठबंधन की समन्वय समिति का गठन

जमुई जिले के सभी प्रखंडों में INDIA गठबंधन की समन्वय समिति का गठन

🔻RJD कार्यालय में हुई बैठक, सभी घटक दलों के नेता रहे मौजूद।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/अभिषेक सिन्हा 

जमुई : जमुई जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में INDIA गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन कर दिया गया है। इस गठबंधन में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा और वीआईपी शामिल हैं। इस आशय की घोषणा शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आयोजित संयुक्त बैठक में की गई।

बैठक की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की, जबकि संचालन भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने किया। बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राजद जिलाध्यक्ष डॉ. यादव ने कहा कि "महागठबंधन जनता की आवाज़ बनेगा और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।" वहीं, भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि "एनडीए की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।" उन्होंने बिहार में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी पर चिंता जताई।

सीपीएम और सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड सुनील कुमार और नागेश्वर प्रसाद ने दावा किया कि "इस बार जनता INDIA गठबंधन की सरकार बनाएगी।" वहीं वीआईपी के पवन बिंद और माले के अन्य नेताओं ने कहा कि समन्वय समिति के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गठबंधन के कार्यकर्ता किसान, छात्र, युवा, महिला और आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर जनसंघर्ष तेज करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जमुई की चारों सीटों पर INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का लक्ष्य रखा गया।

बैठक में अशोक कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार पांडे, वासुदेव राय, जय राम टूरी, अरुण चौहान, नरेश यादव, गजाधर रजक, कंचन रजक सहित सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages