"साइकिल यात्रा एक विचार" की 489वीं पर्यावरणीय यात्रा, बरहट पहुंचकर दिया हरियाली का संदेश - City Channel

Breaking

Sunday, May 18, 2025

"साइकिल यात्रा एक विचार" की 489वीं पर्यावरणीय यात्रा, बरहट पहुंचकर दिया हरियाली का संदेश

"साइकिल यात्रा एक विचार" की 489वीं पर्यावरणीय यात्रा, बरहट पहुंचकर दिया हरियाली का संदेश


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

जमुई : पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड)" के तहत रविवार को 489वीं यात्रा आयोजित की गई। आठ साइकिल यात्रियों का दल जमुई से खैरमा, मलयपुर, टेंगहरा होते हुए बरहट प्रखंड के बरहट गांव पहुंचा।

इस अवसर पर गांव के महेंद्र साव को उनके द्वारा सैकड़ों पौधे लगाने और उनके संरक्षण के लिए मंच की ओर से सम्मानित किया गया। यात्रियों और ग्रामीणों के सहयोग से निजी भूमि व मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मंच के सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नियमित साइक्लिंग शरीर को फिट रखने का प्रभावी उपाय है, जिससे हृदय रोग, मधुमेह और हड्डी संबंधी समस्याओं से बचाव होता है। यह व्यायाम शरीर को सक्रिय बनाए रखने में सहायक है।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं प्रीति कुमारी ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित रखना भी जरूरी है। स्कूल से लौटते समय रास्ते के पौधों को पानी देना या संरक्षित करना भी पर्यावरण के लिए बड़ा योगदान हो सकता है।

विकास रंजन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास से ही संभव है। उन्होंने मंच की पहल को वैश्विक आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल दिया।

इस अवसर पर विशाल सिंह, गोलू कुमार, राकेश कुमार, शुभम सिंह, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, रागिनी कुमारी, शोभा देवी, सुमन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages