बखारी चौक पर जेसीबी की टक्कर से बाइक में विस्फोट, युवक की मौके पर मौत - City Channel

Breaking

Sunday, May 18, 2025

बखारी चौक पर जेसीबी की टक्कर से बाइक में विस्फोट, युवक की मौके पर मौत

बखारी चौक पर जेसीबी की टक्कर से बाइक में विस्फोट, युवक की मौके पर मौत

बरहट/जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के बखारी चौक के पास रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के एकड़रवा गांव निवासी राजकुमार यादव (पिता – योगेंद्र यादव) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपनी पल्सर बाइक से मलयपुर की ओर जा रहे थे, तभी बखारी चौक के पास एक जेसीबी मशीन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक में हुआ जोरदार विस्फोट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जेसीबी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की टंकी और पहिये में जोरदार ब्लास्ट हो गया। विस्फोट के बाद बाइक में आग लग गई और कुछ ही क्षणों में पूरी बाइक जलकर राख हो गई। इसी आग में झुलसकर राजकुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना का वीडियो हुआ वायरल
हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह दावा कर रहा है कि जेसीबी की टक्कर से ही बाइक में आग लगी। वीडियो में दुर्घटनास्थल की भयावहता और आसपास जुटी भीड़ को देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जेसीबी चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार में मातम
राजकुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और मां जमुई में ही थीं। बताया जा रहा है कि राजकुमार अपनी बीमार पत्नी को डॉक्टर से दिखाने जमुई लेकर आया था। डॉक्टर से दिखाने के बाद वह पत्नी और मां को अस्पताल में छोड़कर बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। परिजनों ने बाइक में तकनीकी खराबी या बाहरी वजह से विस्फोट की आशंका भी जताई है।

नवविवाहित था मृतक, गांव में पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार यादव की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। वे पेशे से ट्रक चालक थे और कुछ दिन पहले ही घर लौटे थे। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

पुलिस ने कहा – फरार जेसीबी चालक की तलाश जारी
बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जेसीबी चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अगर आप चाहें तो इसे ऑडियो समाचार या रेडियो बुलेटिन के लिए भी रूपांतरित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Pages