महादलित टोलों में DRCC टीम द्वारा शिविर की तैयारी, 7 मई को झाझा व सोनो में होगा आयोजन
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर की तैयारी को लेकर झाझा एवं सोनो प्रखंड के महादलित टोलों में DRCC (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) टीम द्वारा बैठक आयोजित की गई। यह तैयारी जिला पदाधिकारी महोदया के निदेश पर की जा रही है।
बैठकों में विकास मित्रों को "कुशल युवा कार्यक्रम" और "मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना" की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नए आवेदनों को प्राप्त कर उनके निष्पादन से संबंधित प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई।
झाझा से 6 कुशल युवा कार्यक्रम, सोनो से 4 कुशल युवा और 1 स्वयं सहायता भत्ता आवेदन को निष्पादित किया गया है।
बैठक में DRCC के सहायक प्रबंधक (योजना) इन्द्रसेन कुमार सिन्हा, सचिन कुमार, ITeS प्रशिक्षक अमित कुमार गुप्ता, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक (योजना) संतोष कुमार साह, एवं कुशल युवा केंद्र प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
07 मई को DRCC और विकास मित्रों के सहयोग से विभिन्न महादलित टोलों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर रहे हैं और महादलितों के बीच योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment