जमुई में श्रमिकों के अधिकारों को लेकर “श्रम रथ यात्रा” शुरू, 1 से 8 मई तक होगा जिले में भ्रमण
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग, पटना मुख्यालय के तत्वावधान में "श्रम रथ यात्रा" की शुरुआत की गई है। यह यात्रा 1 मई से 8 मई तक राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में चलाई जा रही है।
इस अभियान के तहत निर्माण श्रमिकों और अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों का निबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। यात्रा के दौरान श्रमिकों को उनके अधिकार, कल्याणकारी योजनाएं और ई-श्रम कार्ड/लेबर कार्ड से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।
श्रम संसाधन विभाग के अनुसार, अब श्रमिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि पंजीकरण की सुविधा विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है। ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के तहत ई-श्रम कार्ड का निबंधन इन दिनों एससी/एसटी विशेष शिविरों में भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
इस यात्रा का उद्देश्य न केवल पंजीकरण कराना है, बल्कि श्रमिकों को जागरूक करना भी है कि वे किस प्रकार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment