होमगार्ड बहाली को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने स्टेडियम पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
🔻26 मई से 12 जून तक चलेगी जमुई जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी की बहाली प्रक्रिया, अभ्यर्थियों को मिलेंगी सभी आवश्यक सुविधाएं।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जमुई जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवानों की बहाली प्रक्रिया आगामी 26 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस बहाली प्रक्रिया को सफल, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने शनिवार की संध्या 5:00 बजे शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से कहा कि यह बहाली प्रक्रिया बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की सहभागिता वाली होगी, इसलिए इसकी हर व्यवस्था पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ की जाए। उन्होंने मैदान में बनाए जा रहे रनिंग ट्रैक, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था, हेल्थ कैंप, एम्बुलेंस, वेटिंग एरिया, नियंत्रण कक्ष, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक काउंटर, बायोमेट्रिक जांच, दौड़ काउंटर और बैरिकेडिंग की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इधर जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने निर्देश दिया कि पूरे बहाली स्थल की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न रहे और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी उम्मीदवार को असुविधा न हो, इसके लिए मौके पर चिकित्सकीय सहायता, ठंडा पेयजल, छाया, बैठने की समुचित व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण की पूर्व तैयारी कर ली जाए।
इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सुभाष चन्द्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, डीसीएलआर जमुई मो० तारिक रजा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, जिला खेल पदाधिकारी शिवपूजन सहित अनेक विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं बताते चलें कि प्रशासन की इस सक्रियता से यह स्पष्ट हो रहा है कि जमुई जिला प्रशासन होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को एक आदर्श एवं पारदर्शी प्रक्रिया के रूप में आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बल्कि अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा और निष्पक्ष चयन प्राथमिकता में है, और प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि यह भर्ती प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित न हो।
No comments:
Post a Comment