जमुई में राजस्व कर्मियों की हड़ताल के बीच प्रशासन की वैकल्पिक व्यवस्था, सेवानिवृत्त कर्मियों की संविदा पर होगी बहाली - City Channel

Breaking

Saturday, May 24, 2025

जमुई में राजस्व कर्मियों की हड़ताल के बीच प्रशासन की वैकल्पिक व्यवस्था, सेवानिवृत्त कर्मियों की संविदा पर होगी बहाली

जमुई में राजस्व कर्मियों की हड़ताल के बीच प्रशासन की वैकल्पिक व्यवस्था, सेवानिवृत्त कर्मियों की संविदा पर होगी बहाली


🔻डीएम अभिलाषा शर्मा ने दी जानकारी, 27 से 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : जमुई जिले में राजस्व कर्मचारियों की ongoing हड़ताल से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने की दिशा में पहल की है। जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को बताया कि 23 मई को आयोजित राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों के आलोक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि हड़ताल पर चल रहे सभी राजस्व कर्मचारियों को 26 मई शाम 5:00 बजे तक अपने सरकारी लैपटॉप संबंधित अंचलाधिकारी को जमा करना अनिवार्य है।

इसके साथ ही, सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों को संविदा पर पुनः नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी 27 मई से 31 मई 2025 तक कार्य दिवसों में अपर समाहर्ता कार्यालय, जमुई में अपना पेंशन प्राधिकार पत्र और पहचान पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। उनकी बहाली सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000, दिनांक 10 जुलाई 2015 के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार की जाएगी।

वहीं अंचल अमीन और पंचायत सचिवों को 26 मई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आईटी मैनेजर द्वारा लिंक भेजकर व्यवस्था की जाएगी। इस पूरे प्रशिक्षण कार्य का संचालन अपर समाहर्ता के नेतृत्व में किया जाएगा।

डीएम श्रीमती शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हड़ताल के कारण जनता को हो रही असुविधाओं को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू की जाए, ताकि राजस्व से संबंधित कार्यों पर इसका असर न पड़े।

बता दें कि जिला प्रशासन का यह निर्णय जनहित में एक सशक्त कदम माना जा रहा है, जो हड़ताल के बावजूद राजस्व कार्यों की निरंतरता बनाए रखने में सहायक होगा।


No comments:

Post a Comment

Pages