जिलाधिकारी ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश - City Channel

Breaking

Thursday, May 15, 2025

जिलाधिकारी ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश


🔻सरकारी योजनाओं से एससी/एसटी परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य, हर आवेदन का समय पर निष्पादन जरूरी

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन

जमुई : सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. के निर्देश पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की। बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, विकास मित्रों एवं संबंधित कर्मियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा तथा त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे एससी/एसटी टोलों में शिविर आयोजित कर हर टोला–हर परिवार–हर सेवा के संकल्प को साकार करें।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 22 विभागों से जुड़ी सरकारी सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय योजना, आवास योजना, किसान सम्मान निधि, स्वास्थ्य बीमा आदि से वंचित लोगों को तत्काल लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि महादलित टोलों में कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजना से वंचित न रहे।

शिविरों में कर्मियों की समय पर उपस्थिति, साप्ताहिक समीक्षा, पंचायतवार टीम गठन, और जवाबदेही तय करने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह बैठक आगामी शिविरों की तैयारी एवं निष्पादन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages