राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश - City Channel

Breaking

Thursday, May 15, 2025

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन

जमुई : जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भू-राजस्व वसूली, लंबित मामलों के निष्पादन, और राजस्व संग्रह को गति देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने स्पष्ट किया कि ई-रेवेन्यू कोर्ट की नियमितता और ऑनलाइन रिपोर्टिंग जरूरी है ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद विधि-व्यवस्था की समस्याओं का बड़ा कारण है, इसलिए राजस्व प्रशासन में सुधार जरूरी है।

उन्होंने सभी अंचलों को ऑनलाइन जमाबंदी अद्यतन करने, छूटी हुई जमाबंदी को डिजिटल करने, और सरकारी भूमि का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। अभियान बसेरा-2 के तहत लंबित मामलों का एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages