खैरा में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविर, 29 दिव्यांगों व 9 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन - City Channel

Breaking

Thursday, May 15, 2025

खैरा में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविर, 29 दिव्यांगों व 9 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन

खैरा में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविर, 29 दिव्यांगों व 9 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई सांसद अरुण भारती के सतत प्रयासों से तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एलिम्को संस्थान एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से खैरा प्रखंड परिसर में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का निरीक्षण लोजपा (रा.) के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, खैरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, सिकंदरा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, लेबर सेल प्रदेश सचिव बच्चू तांती, महिला सेल जिला अध्यक्ष संगीता पासवान, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, प्रदेश महासचिव हरेराम रावत, निर्मल सिंह, मनोज मोदी, सुनील चंद्रवंशी, अति पिछड़ा नेता सतीश रावत, लेबर सेल प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष सरवन रजक, धर्मेंद्र पासवान, जिला सचिव सुनील पासवान, महिला प्रदेश सचिव प्रविता देवी, महिला प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया।

शिविर का संचालन खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के अन्य कर्मियों की देखरेख में एलिम्को संस्थान द्वारा किया गया। इस शिविर में दिव्यांगों द्वारा 29 एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 9 आवेदन का पंजीकरण कराया गया।

दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज ट्राई साइकिल समेत विभिन्न सहायक यंत्रों का वितरण शीघ्र ही किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी लोजपा (रा.) जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने दी।

No comments:

Post a Comment

Pages