साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ साइकिल बरामद, झाझा थाना अध्यक्ष ने किया गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Thursday, May 1, 2025

साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ साइकिल बरामद, झाझा थाना अध्यक्ष ने किया गिरफ्तार

साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ साइकिल बरामद, झाझा थाना अध्यक्ष ने किया गिरफ्तार


सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे झाझा थाना क्षेत्र में स्थित वीजीपीटी कोचिंग क्लास के पास साइकिल चोरी की सूचना मिली। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम चंदन कुमार पासवान, पिता कपिल देव पासवान, निवासी चरगरा, थाना झाझा, जिला जमुई बताया गया है।

पूछताछ में चंदन ने खुलासा किया कि उसने अब तक सैकड़ों साइकिलें चुराई हैं और उन्हें पुरानी बाजार स्थित कबाड़ी दुकानदार चंद्रशेखर झा, पिता स्व. पून झा को बेचता था। पुलिस ने मौके से कुल आठ चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने कुछ और नामों का भी खुलासा किया है।

छापेमारी टीम में झाझा थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार, महिला पुलिस अधिकारी निधि कुमारी, आरटी झा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages