मानव सेवा संघ झाझा में आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त हरि नारायण का भव्य विदाई समारोह
🔹सम्मान और भावनाओं से भरा रहा विदाई कार्यक्रम, हरि नारायण साहब को दी गई आत्मीय विदाई।
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : 01 मई 2025, दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे मानव सेवा संघ, झाझा के प्रांगण में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री हरि नारायण साहब के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत धूमधाम और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने की।
इस अवसर पर झाझा की राजनीतिक, सामाजिक और व्यवसायिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी श्री आबिद कौशर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी Z अली भुट्टो, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सीताराम पोद्दार, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, पूर्व रेल चालक अशोक रावत, जेडीयू नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा, अधिवक्ता मुजम्मिल साहिब, पवन सुल्तानिया, पूर्व बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान, खुदरा विक्रेता संघ के महासचिव रमाकांत बरनवाल, प्रशांत साव, तपन रंगीला, राजू यादव, योगेंद्र रावत, सुरेश यादव, दीपक रविदास, महेश मरांडी, बीके सिंह चंदेल, हेमंत यादव, पूर्व सैनिक बीके यादव, सिंटू साव, डॉ. चक्रवर्ती, पावर हाउस इंचार्ज अनिल कुमार पासवान, लक्ष्मी शंकर राम, देवाशीष दास, इश्तियाक अहमद, शिक्षक अरविंद राम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने हरि नारायण साहब के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र और अनुशासित अधिकारी बताया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह भावुक माहौल में संपन्न हुआ जिसमें सेवा, समर्पण और सराहना के भाव स्पष्ट रूप से झलके।
No comments:
Post a Comment