सोनो पुलिस की तत्परता से अपहृत विवाहिता सकुशल बरामद - City Channel

Breaking

Friday, May 23, 2025

सोनो पुलिस की तत्परता से अपहृत विवाहिता सकुशल बरामद

सोनो पुलिस की तत्परता से अपहृत विवाहिता सकुशल बरामद 

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो : सोनो थाना क्षेत्र से अपहृत एक विवाहिता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता पूजा कुमारी, जो कहरडीह निवासी विक्की कुमार की पत्नी हैं, को गुरुवार की शाम सोनो चौक से बरामद किया गया।

बरामदगी के बाद पूजा कुमारी की चिकित्सीय जांच कराई गई और फिर उन्हें न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया गया।

गौरतलब है कि इस मामले में 29 जनवरी को पूजा कुमारी के पति विक्की कुमार द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के ही निशांत कुमार उर्फ सिक्की ने उनकी पत्नी को शादी की नीयत से भगा लिया है।

इस आधार पर सोनो थाना कांड संख्या 27/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की सक्रियता से अब इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।

No comments:

Post a Comment

Pages