शंभू कुमार बने इंडियन इंकलाब पार्टी के जमुई जिलाध्यक्ष
जमुई : जमुई शहर के महाराजगंज मोहल्ला निवासी शंभू कुमार को इंडियन इंकलाब पार्टी का नया जिलाध्यक्ष नामित किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई.पी. गुप्ता ने यह जानकारी पत्र जारी कर दी है।
अपने पत्र में श्री गुप्ता ने कहा कि शंभू कुमार एक स्वच्छ छवि, सामाजिक अनुभव और संगठनात्मक दक्षता रखने वाले व्यक्ति हैं। पार्टी के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि शंभू कुमार के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार जमुई में और मजबूत होगा।
साथ ही, संगठन के विस्तार और पार्टी के एक करोड़ सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी उनके व्यक्तित्व से लाभ मिलेगा। श्री गुप्ता ने नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर शंभू कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग की लहर देखी जा रही है। समर्थकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रकट कीं।
No comments:
Post a Comment