मंत्री श्री रत्नेश सदा द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन / राकेश कुमार
जमुई : जमुई नगर परिषद क्षेत्र के विट्ठलपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को "आपका शहर, आपकी बात" शीर्षक से नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शहरी विकास में नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और नगर के हर वार्ड में विकास की रोशनी फैले। उन्होंने लोगों की समस्याएं सीधे सुनीं और उनके समाधान को लेकर ठोस पहल का आश्वासन दिया। मंत्री ने नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें विकास का पर्याय बताया और कहा कि कोई भी कठिनाई आने पर अधिकारी सीधे उनसे संपर्क करें।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को विस्तार से बताया और इसे गांव एवं शहर दोनों के समावेशी विकास की सोच बताया। डॉ. प्रियंका गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों की समस्याएं संग्रहित कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य पार्षद मो. हलीम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने प्रभावशाली मंच संचालन कर सभी अतिथियों की सराहना प्राप्त की। इस जन संवाद में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने सड़क, जल निकासी, नल-जल योजना, सार्वजनिक शौचालयों की कमी, स्वच्छता, पीएम आवास योजना, प्रकाश और नालों की स्थिति जैसी प्रमुख समस्याएं मंच से रखीं और उनके शीघ्र निदान की मांग की।
कार्यक्रम में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , नवागत एसडीएम सौरभ कुमार , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , वार्ड पार्षद अशोक कुमार तांती , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि त्रिशूलधारी सिंह उर्फ सिंटू , रविन्द्र मिश्रा , सीताराम दुबे , नवीन सिंह , निरंजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह , पंकज सिंह , मुकेश सिंह , ईश्वरीय मिश्रा , सरिता मिश्रा आदि पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment