जमुई में गृहरक्षक भर्ती की दौड़ में पसीना बहाया 976 युवाओं ने, 125 रहे अंतिम रूप से सफल
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
🔻 शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1400 में से 125 अभ्यर्थी पाए गए योग्य, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार।
जमुई : विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत जमुई जिला गृहरक्षक इकाई में नामांकन के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 976 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा का पहला चरण 1600 मीटर की दौड़ थी, जिसमें 179 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना मापी गई, जिसमें मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण 11 अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया गया।
दूसरे चरण में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा कराई गई, जिसमें कुल 168 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसके बाद हुई चिकित्सीय जांच में 43 अभ्यर्थी अनफिट या असफल घोषित किए गए।
समस्त चरणों को पार कर अंतिम रूप से 125 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई, जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रही।
गौरतलब है कि गृहरक्षक बलों की यह बहाली स्थानीय युवाओं को सुरक्षा बलों में रोजगार देने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे न केवल बेरोजगारी में कमी आएगी, बल्कि सामुदायिक सुरक्षा व्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment