पुणे में मजदूरी कर रहे खपरिया निवासी कुर्बान अंसारी का असामयिक निधन, गांव में शोक की लहर
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड के खपरिया गांव निवासी एमडी कुर्बान अंसारी का पुणे में असामयिक निधन हो गया। वे वहां टायर पंचर का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया जाता है कि बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया। वे लगभग 32 वर्ष के थे।
गुरुवार को जब उनका पार्थिव शरीर खपरिया गांव लाया गया, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के पंचायत समिति प्रतिनिधि सफराज अहमद और सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मकबूल अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि कुर्बान अंसारी बेहद मिलनसार, हंसमुख और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।
पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
No comments:
Post a Comment