पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Sunday, May 4, 2025

पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार


🔹रेलवे व बस स्टैंड क्षेत्र में करता था लूट व छिनतई, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं कई मामले।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/अभिषेक सिन्हा

जमुई : जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलयपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या-67/24 में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चंदन पासवान, पिता कृष्णा पासवान, निवासी बेलसर, थाना नूरसराय, जिला नालंदा, लंबे समय से फरार चल रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि चंदन पासवान जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आंनद के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसके बाद मलयपुर थाना प्रभारी विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे। टीम ने 3 मई को जमुई थाना क्षेत्र से चंदन पासवान को धर दबोचा।

वहीं एसपी मदन कुमार आंनद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास यात्रियों को झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करता था। चंदन के विरुद्ध बिहार और झारखंड के कई जिलों में लूट व छिनतई के कई संगीन मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि चंदन पासवान पर मलयपुर थाना कांड संख्या 67/24, धारा 392 भादवि, जमुई थाना कांड संख्या 98/23, धारा 302 सहित अन्य, कोतवाली थाना (पटना) कांड संख्या 883/23, धारा 356/379 तथा सोनो थाना कांड संख्या 314/24, धारा 303(2)/318(4) बीएएस जैसे प्रमुख आपराधिक मामले दर्ज है।

साथ ही एसपी मदन कुमार आंनद ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी को संगठित अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया है और आगे की पूछताछ के बाद और भी खुलासे की संभावना जताई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages