सिंगारपुर में साइकिल यात्रा मंच द्वारा पौधारोपण, हर परिसर हो हरा-भरा अभियान के तहत दो दर्जन पौधे लगाए
🔹487वीं साप्ताहिक यात्रा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ग्रामीणों को किया जागरूक।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट9 : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय "साइकिल यात्रा एक विचार" मंच ने रविवार को अपनी 487वीं साप्ताहिक यात्रा के दौरान खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव में पौधारोपण किया। मंच के सदस्यों ने सदानंद सिंह के घेराबंदी किए निजी परिसर में दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए।
इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे रोहित कुमार ने कहा कि “हर परिसर हो हरा-भरा” मुहिम केवल एक पहल नहीं, बल्कि तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के बीच एक ज़रूरत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से आच्छादित परिसर न केवल तापमान कम करते हैं, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं।
मंच के सदस्य कुंदन सिन्हा और अमरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि हरे-भरे परिसरों में रहने वाले लोगों में बीमारियों की आशंका काफी कम होती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है।
विकास रंजन ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से पौधारोपण करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस योगदान दिया जा सके।
इस अवसर पर कुंदन सिन्हा, अमरेंद्र नाथ शर्मा, पंकज कुमार, राकेश कुमार, रोहित शर्मा, बंटी कुमार, विवेक कुमार, विशाल सिंह, सदानंद सिंह, रितिक कुमार, विराट कुमार और आदित्य कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment