समाहरणालय में डीएम का औचक निरीक्षण : विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश - City Channel

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

समाहरणालय में डीएम का औचक निरीक्षण : विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश

समाहरणालय में डीएम का औचक निरीक्षण : विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में स्थित विभिन्न शाखा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अपराह्न 1:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य निष्पादन की स्थिति और फाइलों के रख-रखाव का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रत्येक शाखा में मौजूद कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और इस बात पर बल दिया कि जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, समयबद्धता और संवेदनशीलता जरूरी है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को सजग रहना होगा। 

डीएम ने फाइलों के निस्तारण में तेजी लाने और आगत-निर्गत पंजी का समुचित संधारण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित फाइलें समय पर निष्पादित हों, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। निरीक्षण के क्रम में जिला अभिलेखागार, स्थापना शाखा, विकास शाखा, जिला पंचायती राज कार्यालय, अपर समाहर्ता सिविल कार्यालय, जिला नजारत शाखा, निर्वाचन शाखा, सामान्य शाखा एवं रिकॉर्ड रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया।

अभिलेखागार शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दस्तावेजों के संग्रहण एवं वर्गीकरण की स्थिति का जायजा लिया और विशेष कार्य पदाधिकारी को इसका विस्तार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यप्रणाली में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों से ईमानदारी, समर्पण और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन अनुशासन, स्वच्छता और कार्य के प्रति कर्मियों की प्रतिबद्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।निरीक्षण के उपरांत डीएम ने कहा कि समय-समय पर ऐसे निरीक्षण होते रहेंगे जिससे प्रशासनिक दक्षता बनी रहे और जनता को बेहतर सेवा मिले।

No comments:

Post a Comment

Pages