होमगार्ड बहाली को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, पारदर्शिता व सुव्यवस्था पर दिया विशेष जोर
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के स्वयंसेवकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बहाली प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सुगठित और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग और ट्रैक का मानकीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य के लिए जिला खेल पदाधिकारी और डीएसपी की देखरेख में एक समिति गठित की गई है। गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए नाश्ता, पेयजल, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन व नजारत उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने बहाली प्रक्रिया की समुचित निगरानी के लिए अपर समाहर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैदान में डिजिटल उपकरणों, बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटोग्राफी तथा शिकायत निवारण काउंटर की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।
बैठक में मौजूद अधिकारियों से डीएम ने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, अतः इसमें पूर्ण पारदर्शिता और समन्वय के साथ काम किया जाए। मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment