जमुई में दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण शुरू - City Channel

Breaking

Monday, May 5, 2025

जमुई में दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण शुरू

जमुई में दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण शुरू


🔻सांसद अरुण भारती के प्रयास से जिले भर में एडीपी योजना के तहत शिविर का आयोजन।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : केंद्र सरकार की एडीपी योजना के तहत दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए विशेष प्रशिक्षण और सहायक उपकरण वितरण शिविर की शुरुआत सोमवार को जमुई सदर प्रखंड कार्यालय में की गई। यह पहल स्थानीय सांसद अरुण भारती के प्रयासों से संभव हो सकी है।

मौके पर शिविर में कुल 60 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 16 बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 28 बैसाखी, 12 बड़ी ट्राई साइकिल और 4 फोल्डिंग व्हील चेयर के लिए पंजीकरण हुआ।

लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव मिश्रा और ऐलिमको के पदाधिकारियों में सौम्य रंजन एवं विकास कुमार से योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।

वहीं बैठक में श्री सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी संपर्क कर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इस योजना से जोड़ने की अपील की और उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

इस बैठक में मौके पर पार्टी नेताओं ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रयास से दो हजार से अधिक दिव्यांग जनों को लाभ मिला था और अब वर्तमान सांसद अरुण भारती इस दिशा में लगातार सक्रिय हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, जिला सचिव बबलू सिंह, सुनील पासवान, नित्यानंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, दीपक सिंह, हीरा पासवान, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages