गिद्धौर में ग्रामीण बच्चों को मिलेगी अंग्रेजी शिक्षा की विशेष सुविधा, अपैक्स कोचिंग का हुआ शुभारंभ - City Channel

Breaking

Monday, May 5, 2025

गिद्धौर में ग्रामीण बच्चों को मिलेगी अंग्रेजी शिक्षा की विशेष सुविधा, अपैक्स कोचिंग का हुआ शुभारंभ

गिद्धौर में ग्रामीण बच्चों को मिलेगी अंग्रेजी शिक्षा की विशेष सुविधा, अपैक्स कोचिंग का हुआ शुभारंभ


गिद्धौर/जमुई

अब गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी भाषा की विशेष शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गिद्धौर-झाझा मेन रोड स्थित कैलाश मेडिकल के समीप “अपैक्स इंग्लिश कोचिंग” का उद्घाटन रविवार को किया गया। फीता काटकर इस कोचिंग का उद्घाटन सेल टैक्स विभाग के वरिष्ठ कार्यपालक एवं शिक्षाविद् प्रमोद कुमार राव ने किया।

इस अवसर पर श्री राव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी भाषा के बुनियादी कौशल की जानकारी अत्यंत आवश्यक है। इससे वे आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोलने में सक्षम हो सकेंगे। कोचिंग के संस्थापक रौशन कुमार ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड की आठ पंचायतों के बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी बच्चे अब गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान जमुई के एपीओ विकास रंजन ने भी भाग लिया और अंग्रेजी शिक्षा की वर्तमान समय में बढ़ती हुई उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी ज्ञान न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाता है, बल्कि यह बच्चों के आत्मविकास का माध्यम भी बनता है।

इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार सिंह, शिक्षक निखिल कुमार आर्या, चंदन कुमार, गिरीश चंद्र द्विवेदी, सुशील रजक, भास्कर बरनवाल, रमेश कुमार साह, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, विजय बरनवाल, अरविंद कुमार मंडल, डॉ. बिनोद कुमार, अशोक मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages