जमुई में विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर समाहरणालय में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, FLC की तिथि तय - City Channel

Breaking

Monday, May 5, 2025

जमुई में विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर समाहरणालय में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, FLC की तिथि तय

जमुई में विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर समाहरणालय में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, FLC की तिथि तय


🔻सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने लिया भाग।

जमुई : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई समाहरणालय परिसर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री सुभाष चंद्र मंडल ने की, जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों जैसे सिकंदरा (240), जमुई (241), झाझा (242), एवं चकाई (243) में अद्यतन निर्वाचक आंकड़े प्रस्तुत किए गए। इनमें पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या, लिंगानुपात एवं EP रेशियो के आंकड़ों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही बताया गया कि 7 जनवरी से 5 मई 2025 तक सतत अद्यतन कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं को जोड़ा गया है तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं को हटाया गया है।

EVM और VVPAT की उपलब्धता एवं FLC कार्यक्रम की घोषणा :
जिले में FLC (First Level Checking) कार्यक्रम आगामी 18 जून से 29 जून तक चलाया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सोनपे स्थित EVM/VVPAT वेयरहाउस में होगी। इस कार्य के लिए ECIL, हैदराबाद के 13 अभियंताओं की तैनाती की गई है।

वेयरहाउस में वर्तमान में 2690 बैलेट यूनिट (BU), 2231 कंट्रोल यूनिट (CU) एवं 2310 VVPAT मशीनें उपलब्ध हैं। सभी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच निर्धारित समय पर की जाएगी।

FLC में राजनीतिक दलों की भागीदारी :
FLC की प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। उन्हें प्रक्रिया शुरू होने से दो दिन पूर्व सूचना दी जाएगी। इच्छुक प्रतिनिधि प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे और उन्हें पास जिला प्रशासन द्वारा निर्गत किया जाएगा।

मॉक पोल की विस्तृत प्रक्रिया :
FLC के दौरान मॉक पोल भी किया जाएगा जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को छह मत डालने का प्रावधान रहेगा। एक CU यूनिट में चार BU और एक VVPAT जोड़ी जाएगी। 1% मशीनों पर 1200, 2% पर 1000 और अन्य 2% मशीनों पर 500 मत डाले जाएंगे।

मतदान केंद्रों की जानकारी :
बैठक में बताया गया कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या निम्नलिखित है : सिकंदरा: 316, जमुई : 321, झाझा : 357, चकाई : 339.

BLA 2 की तैनाती व अन्य निर्देश :
राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त BLA 2 की संख्या और तैनाती की जानकारी भी साझा की गई। साथ ही EVM/VVPAT प्रबंधन कोषांग के प्रभारी के रूप में उप विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया।

बैठक के अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद नजरूल हक ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment

Pages