अस्पताल नहीं, दिखावे का भवन बन गया है महादेव सिमरिया का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
🔻वार्ड बॉय के सहारे चल रहा है पूरा केंद्र, न डॉक्टर, न स्वास्थ्यकर्मी, भवन भी जर्जर।
सिकन्दरा : सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया ग्राम पंचायत में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। यह केंद्र अब स्वास्थ्य सेवा का केंद्र न होकर केवल दर्शनीय भवन बनकर रह गया है। अस्पताल की पूरी व्यवस्था मात्र एक वार्ड बॉय के सहारे संचालित हो रही है। यदि वह नहीं आए, तो अस्पताल का खुलना भी संदेहास्पद हो जाता है।
स्वास्थ्य केंद्र में न तो चिकित्सक मौजूद हैं, न ही स्वास्थ्यकर्मी नियमित रूप से आते हैं। भवन की हालत इतनी जर्जर है कि खिड़की-चौखट टूट चुकी हैं, दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका है और छतें भी कमजोर हो गई हैं, जिससे किसी भी समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, जब अस्पताल की हालत की जानकारी इंचार्ज को दी गई, तो उन्होंने मरम्मत के लिए सूचना देने की बात कही, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अस्पताल से करीब 20 किलोमीटर की आबादी लाभान्वित हो सकती है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह केंद्र बदहाल हालत में है। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायत है कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह हालात बने हुए हैं।
जनता की सेहत के नाम पर बना यह भवन, नीतियों और जमीनी सच्चाई के बीच की खाई को साफ उजागर करता है। अब जरूरत है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए जरूरी संसाधन और मरम्मत उपलब्ध कराए, ताकि यह अस्पताल वास्तविक सेवा केंद्र बन सके।
No comments:
Post a Comment