राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर भाजपा संकल्पबद्ध : निखिल
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदम उठाए हैं, वह इस बात का प्रमाण है कि अब भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक जा सकता है। यह बदला हुआ भारत है जो सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि पहले से तैयारी कर निर्णायक कार्रवाई करने की क्षमता भी रखता है।
उन्होंने आगे कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण तेजी से हो रहा है। टैंक, लड़ाकू विमान, ड्रोन, मिसाइल जैसे महत्वपूर्ण सैन्य संसाधन अब भारत में ही तैयार हो रहे हैं, जिससे हमारी सेनाएं तकनीकी रूप से भी पहले से अधिक सक्षम हो रही हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के सवाल पर भाजपा का रुख बिल्कुल स्पष्ट है — देश की रक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा हो, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई हो या साइबर सुरक्षा— हर क्षेत्र में भाजपा की सरकार लगातार काम कर रही है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे केंद्र सरकार के इन राष्ट्रहितैषी प्रयासों का समर्थन करें और देश को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एकजुट होकर साथ आएं।
No comments:
Post a Comment