टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर झाझा रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : रेफरल अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर आशाकर्मी, एएनएम और आशा फेसिलिटेटर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीसीआई के जिला समन्वयक डॉ. अभय नाथ, प्रखंड समन्वयक प्रिंस कुमार, यूनिसेफ से शिवानी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र तथा अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि चेचक, हेपेटाइटिस सहित कई गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों को यह भी समझाया गया कि कैसे वे अपने कार्यक्षेत्र में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करें।
प्रशिक्षकों ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह जाए। इससे न सिर्फ उनका स्वास्थ्य सुरक्षित होगा, बल्कि बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में टीकाकरण अभियान को जनअभियान बनाने पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment