जमुई में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक, 5 मई से सघन अभियान की तैयारी
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : श्रम दिवस की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बाल श्रम उन्मूलन हेतु राज्य कार्य योजना 2017 के तहत जिला टास्क फोर्स की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त जमुई ने की, जो जिलाधिकारी सह टास्क फोर्स की सह-अध्यक्ष अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर बुलाई गई थी।
श्रम अधीक्षक रतीश कुमार ने बैठक में बाल श्रम और किशोर श्रम निषेध से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 5 मई से जिले में सघन बाल श्रम विमुक्त धावा दल अभियान की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग को विमुक्त बाल श्रमिकों का स्कूलों में त्वरित नामांकन करने, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं से अभिभावकों को जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही पात्र अभिभावकों को निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकरण कराने और ई-श्रम कार्ड से आच्छादित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, श्रम रथ यात्रा और प्रभात फेरियों का आयोजन कर आम जनता तक संदेश पहुंचाया जाएगा। बैठक में शामिल सभी विभागों और संगठनों के बीच संपूर्ण समन्वय की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर हाल ही में विमुक्त हुए बाल श्रमिक पवन कुमार और सुदामा मांझी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित प्रमाणपत्र सौंपे गए। साथ ही एक शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने बाल श्रम नहीं कराने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment