झाझा रेफरल अस्पताल में शुरू हुई ईसीजी सेवा, मरीजों को मिलेगा निशुल्क लाभ
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : झाझा रेफरल अस्पताल में अब मरीजों को बेहतर इलाज के लिए ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) सेवा उपलब्ध हो गई है। अस्पताल में ईसीजी मशीन लगाए जाने से अब मरीजों को प्राइवेट सेंटरों में जाकर ईसीजी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह निशुल्क होगी और इससे खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। पहले ईसीजी की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को इलाज में बाधा आती थी और कई बार गरीब मरीज ईसीजी नहीं करवा पाने के कारण इलाज भी नहीं करवा पाते थे।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से ईसीजी सेवा की आवश्यकता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार और जिला स्वास्थ्य समिति को पत्राचार कर समस्याओं से अवगत कराया गया था। इसके बाद अस्पताल को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसकी सेवा मरीजों के लिए जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
प्रबंधक नवनीत कुमार ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की पहल पर सरकारी अस्पतालों को हाइटेक और मरीजों के अनुकूल बनाया जा रहा है। ईसीजी सेवा की शुरुआत इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments:
Post a Comment