नवपदस्थापित एसडीएम सौरभ कुमार से राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की शिष्टाचार भेंट
🔻बुके देकर दी शुभकामनाएं, समन्वयपूर्ण प्रशासन की जताई उम्मीद।
जमुई : जिले के नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) सौरभ कुमार से सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. यादव ने उन्हें बुके भेंट कर उनके नए कार्यभार की शुभकामनाएं दीं और प्रशासनिक कार्यों में सफलता की कामना की।
मुलाकात के दौरान डॉ. त्रिवेणी यादव ने जिले के सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए आशा जताई कि एसडीएम सौरभ कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में सुशासन, जनसुनवाई और विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच समन्वय से ही जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिल सकती हैं।
एसडीएम सौरभ कुमार ने भी शिष्टाचार भेंट पर आभार जताते हुए कहा कि जनहित सर्वोपरि है और प्रशासन की प्राथमिकता लोगों तक योजनाओं और सुविधाओं को पारदर्शिता के साथ पहुंचाना है। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही।
यह शिष्टाचार मुलाकात प्रशासन और राजनीतिक प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment