महिला संवाद कार्यक्रम – जीविका दीदियों को मिला अपना बैंक, बढ़े रोजगार के अवसर
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का असर अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जमुई सदर प्रखंड के इन्दपे पंचायत अंतर्गत मरकट्टा ग्राम में आयोजित अभिमान जीविका महिला ग्राम संगठन के महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री तथा जमुई जिले के प्रभारी मंत्री श्री रत्नेश सदा ने घोषणा की कि अब जीविका दीदियों के लिए अलग से सहकारी बैंक की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए कम ब्याज दर पर राशि मिल सकेगी और किसी अन्य के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की साफ-सफाई का जिम्मा भी जीविका समूहों को सौंपा गया है, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मंत्री श्री सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज राज्यभर में 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत महिलाएं गरीबी का दुष्चक्र तोड़कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं।
कार्यक्रम में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम श्री सौरभ कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। ज्योति देवी ने बताया कि वह अब किराना दुकान चलाकर अपने बच्चों को शिक्षित कर रही हैं। जीविका मित्र अनिता देवी ने गांव में स्वास्थ्य केंद्र और सामूहिक बैठक के लिए जीविका भवन की मांग रखी। वहीं, अनीशा देवी ने मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि बढ़ाने की मांग रखी ताकि बच्चियों की शिक्षा में और सहायता मिल सके।
महिलाओं की आकांक्षाएं सुनकर मंत्री श्री सदा ने आश्वस्त किया कि पंचायत स्तर पर जीविका भवन बनाने का प्रस्ताव वे कैबिनेट में रखेंगे।
गौरतलब है कि राज्यभर में 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मंगलवार को संवाद कार्यक्रम के 41वें दिन जिले के 22 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। अब तक जमुई जिले के 891 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment