कैलाश नदी चेक डैम पर मिट्टी हटाने की किसानों ने उठाई मांग, खरीफ फसल संकट में - City Channel

Breaking

Friday, May 30, 2025

कैलाश नदी चेक डैम पर मिट्टी हटाने की किसानों ने उठाई मांग, खरीफ फसल संकट में

कैलाश नदी चेक डैम पर मिट्टी हटाने की किसानों ने उठाई मांग, खरीफ फसल संकट में

अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड के कैलाश नदी स्थित विजय डैम के पास चेक डैम को मिट्टी से भरकर अवरुद्ध कर देने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की पटवन व्यवस्था ठप हो गई है। इस समस्या को लेकर किसानों ने प्रभारी मंत्री व जमुई डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।

किसानों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेक डैम पर मिट्टी भरकर बाँध लगाने के कारण अब बारिश का पानी सीधे खेतों तक नहीं पहुँच पा रहा है। इससे मानपुर, दरखा, अलीगंज, कैयार, सोनखार सहित दर्जनों गाँवों की हज़ारों एकड़ भूमि की सिंचाई पर संकट मंडरा रहा है।

स्थानीय किसान सिघेश्वर महतो, अमरेश कुमार, अवधेश कुमार, रंजीत सिंह, सुखदेव सिंह समेत कई किसानों ने कहा कि पहले यह डैम खेतों की सिंचाई का प्रमुख माध्यम था, लेकिन अब मिट्टी हटाए बिना खरीफ की फसल पूरी तरह से प्रभावित होगी।

पंचायत की मुखिया गायत्री देवी और उनके प्रतिनिधि बी.पी. सुमन ने जानकारी दी कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, और इसके लिए कई बार डीएम, कार्यपालक अभियंता व प्रभारी मंत्री को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो मिट्टी हटाई गई और न ही नदी की गाद की सफाई की गई।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी बारिश से पहले चेक डैम से मिट्टी नहीं हटाई गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

📌 कृषि पर निर्भर ग्रामीणों के लिए यह मुद्दा अब जीवन-जीविका से जुड़ा संघर्ष बन चुका है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages