अपोलो टायर शोरूम का महुलीगढ़ में हुआ उद्घाटन
सिटी संवाद सुशान्त साईं सुन्दरम
गिद्धौर : महुलीगढ़ गांव में गुरुवार को बोल बम अपोलो टायर शोरूम का उद्घाटन किया गया। बिहार-झारखंड के डायरेक्टर नलिन कुमार ने केक काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपोलो टायर्स अपने ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया सर्विस सेंटर ग्राहकों को टायर से जुड़ी हर जरूरत के लिए 360-डिग्री समाधान देगा। शोरूम के मालिक पंकज कुमार ने बताया कि सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इनमें कंप्यूटराइज्ड व्हील अलाइनमेंट, ऑटोमेटिक टायर चेंजर, व्हील बैलेंसिंग मशीन, नाइट्रोजन गैस इन्फ्लेटर, टू-व्हीलर टायर चेंजर और बैलेंसर, ट्यूबलेस टायर पंचर रिपेयर के लिए मशरूम प्लग, रन-फ्लैट टायर की सुविधा और पीयूसी मशीन शामिल है। सभी सेवाओं के लिए उचित शुल्क लिया जाएगा। इस मौके पर पंकज यादव, रविंद्र कुमार तांती, छोटू सिंह, धनेश्वर यादव, सत्येंद्र कुमार मंडल, रविंद्र यादव, भरत कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment