अलीगंज में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित
🔻सांसद अरुण भारती के प्रयास से आयोजित हुआ शिविर, सैकड़ों लाभुकों की हुई जांच।
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : जमुई सांसद अरुण भारती के प्रयास से जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर में आयोजित शिविर का समापन कार्यक्रम हुआ। शिविर की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने की।
शिविर को संबोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) कर्मचारी यूनियन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी रविशंकर पासवान ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो के निर्देश और सांसद अरुण भारती के प्रयासों से यह शिविर संभव हुआ है। इसका उद्देश्य है कि हर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल जांच के लिए है बल्कि दिव्यांगजनों की ज़रूरतों को समझने और उन्हें योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक ठोस कदम है। जीवन सिंह ने कहा कि समाज के हर तबके तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए, यही जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।
शिविर में सैकड़ों लाभुकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र, जानकारी एवं परामर्श भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रविशंकर पासवान, सुभाष पासवान, मनोज कुशवाहा, रामप्रवेश शर्मा सहित कई लोजपा (रामविलास) के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment