सिकंदरा विधानसभा के गांव-गांव में कांग्रेस का जनआक्रोश चौपाल, नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प - City Channel

Breaking

Saturday, May 17, 2025

सिकंदरा विधानसभा के गांव-गांव में कांग्रेस का जनआक्रोश चौपाल, नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

सिकंदरा विधानसभा के गांव-गांव में कांग्रेस का जनआक्रोश चौपाल, नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज 

अलीगंज/जमुई : सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनआक्रोश चौपाल एवं "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गौतम के नेतृत्व में अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर, अलीगंज बाजार, दरखा, बालडा, सोनखार, कोदवरिया, हिलसा, हाबूनगर, ईटाबाध, सिकंदरा के ईटासागर, घुघुलबाढ़, रामसागर सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण कर कांग्रेस की नीतियों को ग्रामीणों तक पहुंचाया गया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनचौपाल में धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल उद्देश्य "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" रहा है, जिसके तहत आज भी पार्टी गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं और समाज के वंचित तबके के कल्याण के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि देश के युवा नायक राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हर घर तक तिरंगा और जागरूकता का संदेश लेकर पहुंच रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसान कर्ज में डूबे हैं, और आम जनता महंगाई की मार झेल रही है।

धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हक में आवाज उठाती रही है और वर्तमान समय में भी कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कांग्रेस के विचारों से जुड़कर देश और समाज के व्यापक हित में सहयोग करें।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवाकर सिंह, शहंशाह आलम, मुन्ना कुमार, महेश सिंह राणा, प्रकाश कुमार समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। चौपाल में लोगों ने स्थानीय समस्याओं से भी नेताओं को अवगत कराया और जनप्रतिनिधियों से समाधान की मांग की।
कार्यक्रम में राष्ट्रगान, तिरंगा यात्रा और नुक्कड़ संवाद जैसे आयोजन भी किए गए, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता और जोश का माहौल देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

Pages