सक्षम आंगनवाड़ी मिशन पोषण के तहत अलीगंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू - City Channel

Breaking

Saturday, May 17, 2025

सक्षम आंगनवाड़ी मिशन पोषण के तहत अलीगंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सक्षम आंगनवाड़ी मिशन पोषण के तहत अलीगंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

🔻आंगनवाड़ी सेविकाओं को दी जा रही पोषण और शिक्षा की संयुक्त ट्रेनिंग।

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज 

अलीगंज/जमुई : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित सक्षम आंगनवाड़ी मिशन पोषण कार्यक्रम के तहत अलीगंज प्रखंड में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छह साल से कम उम्र के बच्चों के समग्र विकास और कौशल निर्माण के उद्देश्य से किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ ज्योति के निर्देश पर एलएस प्रीति सिंह और अरुणानंदनी सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सेविकाओं की क्षमता निर्माण पर बल दिया गया।

सीडीपीओ ज्योति ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण का मकसद आंगनवाड़ी केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, खेल आधारित ईसीसीई गतिविधियों और सेविकाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर इन्हें एक प्रभावी शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करना है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रारंभिक विकास, दिव्यांग बच्चों की देखभाल, 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूर्व-शिक्षा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्धन के साथ कुपोषण की रोकथाम को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल रहीं। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक रूप से पोषण और शिक्षा की विभिन्न विधियों की जानकारी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages