जमुई में ‘चॉइस’ ब्रोकिंग की नई शाखा का भव्य शुभारंभ - City Channel

Breaking

Sunday, May 18, 2025

जमुई में ‘चॉइस’ ब्रोकिंग की नई शाखा का भव्य शुभारंभ

जमुई में ‘चॉइस’ ब्रोकिंग की नई शाखा का भव्य शुभारंभ


🔻पूर्व विधायक व राजद नेता अजय प्रताप ने किया उद्घाटन, वित्तीय सेवाओं की मिलेगी विस्तृत सुविधा।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/अभिषेक सिन्हा

जमुई :  जमुई जिले के बाबू टोला महिसौड़ी में रविवार को 'चॉइस ब्रोकिंग' की एक नई शाखा का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक व राजद नेता अजय प्रताप व जमुई नगरपरिषद के वर्तमान चेयरमैन मोहम्मद हलीम उर्फ लोलो जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उद्घाटन समारोह में जिले के  कई गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, युवा निवेशक व कई वार्ड पार्षद के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

पटना रीजनल ऑफिस की रही सशक्त उपस्थिति :

इस अवसर पर चॉइस ब्रोकिंग के पटना रीजनल ऑफिस से जुड़े प्रमुख अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अरविंद सिंह (वाइस प्रेसिडेंट), उत्तम कुमार (रीजनल हेड), गौतम कुमार (सीनियर बैंक ऑफिसर), रणधीर कुमार (सीनियर डीलर) तथा अभिषेक कुमार (रीजनल मैनेजर – वेल्थ प्रोडक्ट) प्रमुख रूप से शामिल थे।

मौके पर इन अधिकारियों ने अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर निवेशकों को चॉइस की विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि यह शाखा जमुई जैसे उभरते जिले के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

पूर्व विधायक व राजद नेता अजय प्रताप  ने दी शुभकामनाएं :

अपने संबोधन में पूर्व विधायक व राजद नेता अजय प्रताप  ने चॉइस ब्रोकिंग को जमुई में शाखा खोलने के लिए बधाई दी और कहा कि यह कदम जिले की आर्थिक एवं तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब जमुई के युवाओं और निवेशकों को आधुनिक वित्तीय सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।

निवेशकों को मिलेंगी प्रमुख सेवाएं :

 चॉइस की इस नई शाखा में ग्राहकों के लिए कई अत्याधुनिक व सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध होंगी : 

1. ट्रेडिंग और निवेश सेवाएं : 

सुपरफास्ट ऑर्डर प्लेसमेंट सिस्टम (500 ऑर्डर प्रति सेकंड की क्षमता), एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स व Trading View इंटीग्रेशन, ऑटो ट्रेडिंग सिस्टम, म्यूचुअल फंड बास्केट – लक्ष्य आधारित योजनाएं, शून्य खाता खोलने का शुल्क।

2. बीमा सेवाएं :

मोटर बीमा, जीवन बीमा एवं कॉर्पोरेट बीमा।

3. ऋण सेवाएं :

MSME लोन, वाहन लोन, सोलर फाइनेंस, सप्लाई चेन फाइनेंस।

4. अन्य निवेश सेवाएं : 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियां, ट्रेजरी बिल्स, राज्य विकास ऋण।

5. विशिष्ट सुविधाएं : 

डेडिकेटेड ट्रेडिंग टीम, एक्सपर्ट रिसर्च एडवाइजरी, डिजिटल पोर्टफोलियो प्रबंधन, लोकेशन-आधारित कस्टमर सपोर्ट।

स्थानीय टीम का परिचय और योगदान :

इस शाखा के संचालन में अरविंद सिंह, अभिषेक कुमार, उत्तम कुमार, मुकेश कुमार और श्याम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को संस्था की विशेषताओं और योजनाओं से परिचित कराया। वहीं बताते चलें कि जमुई में चॉइस ब्रोकिंग की यह पहल न केवल निवेश और वित्तीय सेवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

यह भी बताते चलें कि इस नई शाखा के शुभारंभ से जमुई को राजधानी स्तर की वित्तीय सेवाएं स्थानीय स्तर पर प्राप्त होंगी। उद्घाटन समारोह के साथ ही संस्था ने अपने सेवाओं की शुरुआत भी कर दी है, जिससे आम नागरिक अब यहां से तुरंत लाभ उठा सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Pages