ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को नमन — रतनपुरी में तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली/मुजफ्फरनगर : खतौली विधानसभा क्षेत्र के रतनपुरी गांव में आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक तिरंगा यात्रा निकाली गई। निवर्तमान विधायक श्री विक्रम सैनी के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति को प्राप्त जवानों को समर्पित थी।
यात्रा की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। पूरे गांव में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' जैसे देशभक्ति नारों की गूंज रही, और हर हाथ में लहराते तिरंगे ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। गांव की गलियों में देशभक्ति के गीतों की गूंज और लोगों के उत्साह ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मयंक राजपूत, विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर, सभासद अमित त्यागी, मोहन सोम, सत्यजीत सिंह, मोहित सैनी, हरिओम, सचिन शर्मा, सहंदर पाल, रवि कुमार, विवेक पाल, बृजेश राजपूत, करव सेन जैन, अरविंद वर्मा, भावेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, पिंटू गोस्वामी, मनोज उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, शुभम मोगा सहित सैकड़ों देशभक्तों ने भाग लिया।
यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सैन्य बलों के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक बनी।
No comments:
Post a Comment