सिकंदरा विधानसभा के कई गांवों में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद आयोजित
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
जमुई जिला के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतवलवा, जानसीडीह, पलसा वुजूरग, लछूआर, सेएवे और आढा में कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता से सीधे संवाद स्थापित करना और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक चिंतन और समाधान की दिशा में कदम उठाना रहा।
बैठकों में ग्रामीण महिलाओं ने शिक्षा की गिरती स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता, महिलाओं की सुरक्षा तथा स्वावलंबन जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की। युवाओं ने भी रोजगार, डिजिटल सुविधा, खेलकूद संसाधन और पारदर्शी शिक्षा व्यवस्था की मांग रखी।
बिनोद कुमार चौधरी ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी बातें न केवल सुनी जाएंगी, बल्कि उन्हें लेकर संघर्ष भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान
जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, अतहर सिद्धिक प्रखंड अध्यक्ष सिकंदरा, उदय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह, राज किशोर पांडे, शदानंद प्रसाद (प्रवक्ता, जमुई कांग्रेस), खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रोफेसर सुरेन्द्र यादव, प्रो. साबिर खान, सरपंच धनंजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मकेसर यादव, राजेश चौधरी, अवधेश यादव और अलीगंज प्रखंड से कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment