राहुल गांधी के निर्देश पर जमुई में छात्रों के साथ "शिक्षा न्याय संवाद" कार्यक्रम आयोजित - City Channel

Breaking

Thursday, May 15, 2025

राहुल गांधी के निर्देश पर जमुई में छात्रों के साथ "शिक्षा न्याय संवाद" कार्यक्रम आयोजित

राहुल गांधी के निर्देश पर जमुई में छात्रों के साथ "शिक्षा न्याय संवाद" कार्यक्रम आयोजित

🔻शिक्षा, नौकरी और भागीदारी पर छात्रों ने रखी अपनी बात, कांग्रेस नेताओं ने दिए समर्थन के आश्वासन।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर आज पूरे बिहार में "शिक्षा, नौकरी और भागीदारी" विषय पर शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जमुई जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह ने की, जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रदेश डेलीगेट सुधीर कुमार सिंह, अरुण मिश्रा, खालिद बेग, संजय कुमार सिंह, महासचिव श्रीनिवास सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष देवी कुमारी, राजू सिंह, बसेरा अहमद, श्रीराम मांझी, बनारसी पासवान, प्रकाश सिंह, हीरालाल दास सहित बड़ी संख्या में छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में युवाओं ने शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के अवसर और समाज में भागीदारी को लेकर विचार साझा किए। नेताओं ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages