सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव के समीप बुधवार को सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग को मिर्जागंज के पास दो घंटे तक जाम कर दिया।
मृतक की पहचान मिर्जागंज निवासी किशुन यादव के 36 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है। बुधवार की शाम वह सड़क पार कर देवी स्थान जा रहा था, तभी दिघौत गांव का एक युवक बाइक से अलीगंज की ओर जा रहा था। अनियंत्रित बाइक ने प्रदीप को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले सिकंदरा अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सूचना पर अलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, सिकंदरा पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह और एएसआई उपेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। परिजन मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर की मांग पर अड़े रहे।
बीडीओ अभिषेक भारती ने सरकारी प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम हटाया गया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी और करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बताया जाता है कि प्रदीप यादव शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे।
No comments:
Post a Comment