गिद्धौर में राहत का बूंद जल सेवा का शुभारंभ आज
सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम
गिद्धौर/जमुई : समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय असहाय सेवा जागरूक मंच की ओर से राहत का बूंद निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का उद्घाटन आज गिद्धौर में होगा। इस सेवा के अंतर्गत आम जनमानस को भीषण गर्मी में शीतल और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस नेक पहल का शुभारंभ आज सुबह 9 बजे किया जाएगा। आयोजन स्थल गिद्धौर ब्लॉक के सामने एसबीआई एटीएम के पास निर्धारित किया गया है।
इस जनहित कार्य के संयोजक कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य न केवल लोगों को पानी पिलाना है, बल्कि जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। पेड़ और जल बचाना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का पहला कदम है। मैं सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करता हूं कि इस पुनीत कार्य के उद्घाटन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर हमें उत्साह प्रदान करें।
इस कार्यक्रम के तहत कई स्थानों पर जल प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी, जिससे राहगीरों, मजदूरों और आम नागरिकों को गर्मी में राहत मिल सके। असहाय सेवा जागरूक मंच द्वारा पहले भी कई सामाजिक कार्य किए गए हैं, जैसे रक्तदान, वस्त्र वितरण, स्वास्थ्य शिविर और पौधारोपण आदि। यह सेवा समाज में आपसी सहयोग, संवेदना और जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बन रही है।
No comments:
Post a Comment