इस्लामनगर पंचायत के वार्ड 11 में पेयजल संकट का समाधान, बोरिंग कार्य शुरू
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के महादलित टोले में पेयजल संकट के समाधान की दिशा में पहल करते हुए प्रखंड प्रशासन ने बोरिंग कार्य शुरू करा दिया है। भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई थी।
बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने अलीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती को आवेदन सौंपा था। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की तत्काल व्यवस्था की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने पीएचईडी विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद बोरिंग का कार्य अविलंब शुरू कर दिया गया।
बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि जल्द ही पूरे वार्ड में जलापूर्ति बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। क्षेत्र में जहां-जहां बोरिंग व जलनल की समस्या है, उसे चिन्हित कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment