जमुई में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायक उपकरण मिलेंगे - City Channel

Breaking

Friday, May 2, 2025

जमुई में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायक उपकरण मिलेंगे

जमुई में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त सहायक उपकरण मिलेंगे

🔹05 मई से प्रखंडवार पंजीकरण व चिन्हांकन शिविरों की शुरुआत, एलिम्को कानपुर करेगा वितरण।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जमुई जिला के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इन उपकरणों में बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग सहित अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पात्र लाभार्थियों की पहचान और पंजीकरण के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 05 मई को जमुई सदर प्रखंड से होगी। इसके बाद 07 मई को बरहट, 08 को लक्ष्मीपुर, 09 को गिद्धौर, 10 को झाझा, 13 को सोनो, 14 को चकाई, 15 को खैरा, 16 को सिकंदरा और 17 मई को ई.अलीगंज प्रखंड में शिविर लगाए जाएंगे।

शिविरों में एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों को पंजीकरण रसीद दी जाएगी, जिसमें प्राप्त होने वाले उपकरणों का विवरण अंकित रहेगा। चिन्हांकन उपरांत अलग से शिविर लगाकर लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि एडिप योजना के तहत दिव्यांग वही व्यक्ति पात्र होंगे, जिनके पास यूडीआईडी कार्ड हो और जिनकी वार्षिक आय ₹2.70 लाख से कम हो। वहीं वयोश्री योजना के तहत पात्र वृद्धजनों की आय ₹1.80 लाख से कम होनी चाहिए तथा उनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।

डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी पात्र दिव्यांग और वृद्ध नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को संबंधित स्थान पर उपस्थित होकर पंजीकरण और चिन्हांकन कराएं ताकि उन्हें नि:शुल्क सहायक उपकरण समय पर उपलब्ध कराए जा सकें।

No comments:

Post a Comment

Pages