जनता दरबार में डीडीसी ने सुनीं जन शिकायतें, कई मामलों का किया त्वरित निष्पादन
🔹डीएम के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में लगा दरबार, दूर-दराज से पहुंचे फरियादी
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुभाष चंद्र मंडल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीडीसी ने संवेदनशीलता के साथ सभी शिकायतों को सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने जानकारी दी कि जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बासगीत पर्चा, रैयती जमीन की नापी, प्रमाणपत्र निर्गमन, चयन प्रक्रिया, अल्पवास गृह, सेवान्त लाभ आदि से संबंधित मामले प्रमुख रूप से आए।
डीडीसी ने कुछ मामलों का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए जल्द समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर और वंचित वर्गों तक पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।
जनता दरबार में वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में ठोस पहल का आश्वासन दिया।
(रिपोर्ट: चौथी वाणी संवाददाता, जमुई)
क्या आप इसका रेडियो समाचार रूपांतरण भी चाहते हैं?
No comments:
Post a Comment