खैरा व सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान, तेजस्वी यादव के वादों को बताया उम्मीद की किरण
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
सिकंदरा/जमुई : सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत खैरा प्रखंड के गोपालपुर, पुर्णाखैरा, ढाव एवं सिकंदरा प्रखंड के पतम्बर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान जमुई लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी अर्चना रविदास के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट गोल्डन अंबेडकर ने ग्रामीणों से मुलाकात की और आगामी चुनावों को लेकर जनता से समर्थन मांगा।
एडवोकेट अंबेडकर ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव द्वारा जो जनकल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं, उनका लाभ सरकार बनने पर सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बच्चों की शिक्षा और जनजीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि "आप सभी पड़ोसियों को भी बताइए कि तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालटेन पर बटन दबाकर महागठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनानी होगी।"
हालांकि जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिन गांवों तक फिलहाल पहुँचना संभव नहीं हो सका है, वहाँ अगले दो से चार दिनों में पुनः दौरा कर संपर्क अभियान को पूरा करने की बात भी कही गई।
वहीं इस जनसंपर्क अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, और ग्रामीणों ने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment