ग्राम असौता में अनुसूचित जनजातीय टोले में विशेष शिविर का आयोजन - City Channel

Breaking

Saturday, May 24, 2025

ग्राम असौता में अनुसूचित जनजातीय टोले में विशेष शिविर का आयोजन

ग्राम असौता में अनुसूचित जनजातीय टोले में विशेष शिविर का आयोजन

सिटी संवाददाता: पंकज बरनवाल

सोनो : सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम असौता में शनिवार को अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वंचित समुदायों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोईनुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल से प्रारंभ इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों को योजनाओं से जोड़ना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।


उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें जाँच कर स्वीकृत किया जाएगा।

शिविर में चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जहाँ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार सुमन, कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग की प्रतिनिधि रेणु भारती (एनएएम), टोला सेवक संतोष रविदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह विशेष शिविर न सिर्फ सरकारी सेवाओं की पहुँच बढ़ा रहा है, बल्कि समुदाय के बीच सरकार के प्रति भरोसा भी मजबूत कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages