कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में खैरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद आयोजित - City Channel

Breaking

Saturday, May 24, 2025

कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में खैरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद आयोजित

कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में खैरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद आयोजित

🔻जनसरोकारों और ग्रामीण समस्याओं पर खुलकर हुई चर्चा।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

सिकन्दरा : जमुई जिला के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खैरा प्रखंड के गढ़ी, हरनी, चौकी ताड़, भीमैन, बिसनपुर, फतेहपुर और तारा टांड़ गांवों में कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में सामुदायिक विशेष बैठक-संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को सुनना, सभी समुदायों को एक मंच पर जोड़ना और जनभागीदारी के माध्यम से समाधान की दिशा में पहल करना था।

इस विशेष संवाद में पिछड़े और वंचित समुदाय की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता, पेयजल संकट, बिजली की अनियमित आपूर्ति और महिलाओं की सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।


साथ ही, स्थानीय युवाओं ने बेरोजगारी, खेल-कूद के संसाधनों की कमी, डिजिटल सेवाओं के अभाव और शैक्षणिक असमानता जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया।

अपने संबोधन में बिनोद कुमार चौधरी ने कहा,
"कांग्रेस पार्टी समाज के हर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाएगी और जनसरोकारों के मुद्दों पर गंभीरता से काम करेगी। यह अभियान लोगों के विश्वास का प्रतीक है, और हम सब मिलकर न्याय, सम्मान और विकास की नई दिशा तय करेंगे।"

इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, अतहर सिद्दीक, उदय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ही. रंदर सिंह, राज किशोर पांडे, प्रवक्ता शदानंद प्रसाद, खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रो. सुरेंद्र यादव, प्रो. साबिर खान तथा सरपंच धनंजय कुमार यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह संवाद न केवल ग्रामीणों को अपनी बात कहने का मंच दे रहा है, बल्कि जनआधारित राजनीतिक सक्रियता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages