गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सख्त, 11:30 बजे के बाद बंद रहेंगी कक्षाएं - City Channel

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सख्त, 11:30 बजे के बाद बंद रहेंगी कक्षाएं

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सख्त, 11:30 बजे के बाद बंद रहेंगी कक्षाएं


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन

जमुई :  जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान और लू के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है। जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में दसवीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद तक के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। विद्यालय और कोचिंग संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे सुबह की पालियों में पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें और समय पर छुट्टी दें, ताकि बच्चे दोपहर की तेज धूप से बच सकें।


जिला प्रशासन ने संस्थानों को चेताया
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों में राहत
इस निर्णय के बाद अभिभावकों में राहत की भावना देखी जा रही है। अभिभावकों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को गर्मी के समय स्कूल से छुट्टी मिलने से उन्हें लू और डिहाइड्रेशन जैसी परेशानियों से बचाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश के अनुपालन की निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह आदेश अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages