जमुई पुलिस को मिली सफलता, चोरी की दो बाइकें बरामद – दो गिरफ्तार
🔻गुप्त सूचना के आधार पर कनौली टांड़ में छापेमारी, तीसरा आरोपी फरार
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जमुई थानांतर्गत पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 17 मई 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कनौली टांड़ में सूर्या कुमार यादव उर्फ लालू कुमार के घर पर छापेमारी की गई, जहाँ से एक चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल (BR46B-359) बरामद की गई। बाइक का चेसिस नंबर घिसा हुआ था, जिससे स्पष्ट है कि इसे पहचान से बचाने की कोशिश की गई थी।
इसी क्रम में पुलिस ने नवकाडीह (बुकार) निवासी परथूराम पंडित के पास से दूसरी चोरी की मोटरसाइकिल (JH156-5051) को भी बरामद किया। पूछताछ के दौरान सूर्या कुमार यादव ने बताया कि उसने यह बाइक पांडू कुमार, पिता सुधीर यादव से खरीदी है, जो इस समय फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अपराधी सूर्या कुमार यादव उर्फ लालू कुमार, पिता – गोपाल यादव, निवासी – कनौली टांड़, थाना – जमुई और परथूराम पंडित, पिता – अशोक पंडित, निवासी – नवकाडीह (बुकार), थाना – जमुई के पास से दो चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।
वहीं छापेमारी टीम में अमरेंद्र कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, जमुई, शेखर सौरव पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष, ईश्वरनाथ यादव पु०अ०नि०, मुमताज आलम, स०अ०नि०, जमुई थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस की तत्परता से बाइक चोरी के गिरोह की परतें खुल रही हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस का यह प्रयास वाहन चोरों के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment